रविवार, 18 सितंबर 2022

किसके लिए

आंसू बेकरार है पर दर्द को पता नहीं बहे किसके लिए,
हर वक्त नही वो दूर कैसे कहें, करीब भी आए तो किसके लिए,
गिनतियों में दिन गुजरते गए, कभी ठहरा नही उस खास पल के लिए,
हर बात पर चार बातें हुई, खामोशी रह गई सुनने के लिए,
सभी को सुकून की चाहत है, पर आदत नहीं किसीको देने के लिए,
भरसक कोशिश रही लफ्जों से बात सम्हल जाए,
सवाल ये भी है हम मगरुर कितने हैं सम्हल जाने के लिए।
सभी के पास उम्र, ओहदा और हैसियत का सामान है तारीफ पाने के लिए,
हकीकत खुद हू बाकी तो सामान है कैद में बसर करने के लिए,
मेरा अदब मेरे लहजे में है, ये कोशिश रहेगी लफ्जों से दिल को छू जाने के लिए। 

गुरुवार, 4 सितंबर 2014

गरीब का दान

गरीब का दान-


साहूकार दान से नाम कमाते,

हमारे ही धन को दान बनाते,

फिर चर्चे उनको ही दानवीर का दर्जा दिलाते,

साहेब हम क्या जाने? हम तो गरीब आदमी है।

अपनी पुरानी कमीज़ भीख मे दे दी,

चार पैसो की कमाई से एक आश्रिता को दे दी,

हमारा नाम तो कागज़ पर क्या किसी लब से भी ना सुनाई दी,

साहेब हम क्या जाने? हम तो गरीब आदमी है।

आश्रिता के रिश्ते भी ज़रूरत भर के,

उनके अपने भी हमे न चाहे जी भर के,

वक़्त बदलते ही हमसे दूर ही है पास हो करके,

क्या बदला हम क्या जाने? हम तो गरीब आदमी है।

अरमान


सोमवार, 11 अगस्त 2014

तेरे बिना......

सुनो न.... ईन जाते हुये लम्हों की कड़ी अपनी ज़िंदगी के साथ यही छोड़े जाती हूँ,
इस लम्हे के उसपार किसी और की ज़िंदगी बनाने जाती हूँ।
हमारे सफर को रोक लो, तुम्हें चलना है अब मेरे बिना…..

खुद की सुध जिन बाहों से वापस ले जा ना सकी,
उन बाहों को समेट लेना बस थोड़ी सी ही जगह की उम्मीद से पास तुम्हारे छोड़े जाती हूँ।
मुझे अपने सफर पर चलना है अब तेरे बिना......



बेसुध ये जिस्म लेकर सजाके बैठी हूँ दुनिया की महफिल में,
इस सजावट की तेज़ रौशनी भी जिसे रौशन न कर सकी उस अंधेरे को दिल में लिए जाती हूँ।
इस अंधेरे में प्यार का दिया अब जल न सकेगा हमारे बिना.....

ये हुस्न कभी किसी की दीवानी थी, जिसे जज़्बात से अलग किए जाती हूँ,
मैं बिक चुकी हूँ कुछ रिशों के हिसाब मे, पर मैं कोई सौदा नहीं अमानत याद की दिये जाती हूँ।
मेरे दिल के तुम खुदा थे अब समझी हूँ, जब रही हूँ तेरे बिना….


==èराकेश कृत

शुक्रवार, 4 जुलाई 2014

भीख


फटी साड़ी से तन ढका था,
उसी साड़ी के आँचल रहित छोर को हथेली पर थामा था,
पेट रहित उदार की भूक के लिये हाथ पसारा था।

सिर के रूखे बालों को देखा,
सड़को की रेत से उनको सजा रक्खा था,
तेज हवा का झोका भी उनको लहरा न पाता था,

उसके बिखरे बरतन को देखा,
चार ही तादाद थे और अनाज कोई दाना भी न था,
न घर जैसी कोई चीज़ थी, ना रसोई का ठिकाना था।
न प्यार की झलक थी, न सपनों का फसाना था।
ना उचाई को पाना था, ना गिरने का कोई बहाना था।
चौधियाई आखों से हर हर किसीकों ताक रही थी,
उम्मीद हर कसी से थी, पर पाना शायद कुछ से ही था,
दो पैसों की ज़रूरत थी, दो पैसों की ही उम्मीद थी,
दो पैसों की ही भूक थी और दो पैसों से ही प्यार था।
   मेरे तो चार पैसे भी थे
              फिर भी क्यों कुछ और भी पाने का दीवाना था।

राकेश कृत -----



खोई सूरत ------------......,,,,,?


ये चेहरा ही है या रंगीन परछाई कोई,
सूना है चेहरा जैसे मीठा पर अधूरा सपना कोई।
किसकी चाहत है जो मन को बांधे है,
कहीं होश ही न खो देना, जैसे अपना ही खोया हुआ दिल फिर पाया हो कोई।
बिखरी है हालत खुद की सुध ही न कोई,
समेट लो अपने दामन को,
कहीं ये आता वक़्त ही न बना दे इन्हे यादों का बीता पल फिर कोई।
नज़रें हटा लो क्यूँ बनी हो मूरत कोई,
क्यूँ भूल बैठे हो खुद को, तुम हकीकत हो ना के ख्वाब कोई।
ना इस खामोशी से चाहो खुदा की इबादत की तरह,


ये मेरी वफा का नशा है उसपर तुम खुद भी नशा हो कोई।

---राकेश कृत 

पानी की लकीरें (कविता)


आज बारिश की बूद ने फिर याद दिलायी,और पानी की लकीर कब आँसू बन गए। 

तेज़ बारिश होती रही, तन भीगता रहा, आँखों में पुरानी तस्वीर साफ़ होते गए।  

जब एक छाते मे सिमटे भीग रहे थे, और भीगे लिबाज़ तन से लिपटे हुए थे,

पूरी दुनिया ही उस छाते में समाई थी, साँसे गर्म थी जबकि भीगे बदन थे।

दोनों करीब थे बस हाथों को हाथों का स्पर्श था, इस करीबी से ही दिल का सुकून था।

बारिश के छींटे चेहरे पर हमारे बिखरे पड़े थे,

भीगा वक़्त भी चला जा रहा था पर हम थम गए थे।

हम जब तक रहे खोये रहे, अब तो वक़्त मे ही कही खो गए।

आज हूँ मैं खड़ा बस देखता ही रहा, बारिश थी हो रही पर आज हम साथ न थे,

तन भीगता ही रहा आंखे रोती रही, पर आँसू पानी की लकीरों मे खोते गए।

.......राकेश कृत........

पानी की लकीरें (कहानी)

                                                     
(१)
बारिश तेज़ थी, स्टेशन से निकलकर शेयरिंग ऑटो के लिए स्टेशन रोड पर घूमने लगा । आज मुझे ऑफिस के लिए कोई जल्दी नहीं थी । पर दुसरे कामकाजी लोगो को जैसे ही कोई ऑटो दिखती सभी एक साथ उसमे बैठने के लिए दौड़ पड़ते, पर सीट मिलती सिर्फ़ तीन लोगों को। इस बैठने की आपाधापी मे लोग ऑटो में बैठने के लिए बार-बार अपनी छतरी बन्द करते जिससे वे भीग जाते पर ऑफिस टाइम पर पहुँचना होता है जिसकी वजह से लोग भीगने की फिक्र तक नहीं करते। शहर तो ऐसी जगह हो गयी थी जहाँ रिश्ते बाद में नौकरी पहले। सबको भागते-दौड़ते देख मैं हैरान उधेड़ बुन में पड़ गया कि क्या पैसों की ज़रुरत इतनी बढ़ गयी है?             
                 मैं ऑफिस अक्सर देर से ही पहुंचता सो आज भी ....| यह मेरा पहला जॉब था। यहीं पर मैने समाज के आचरण को नज़दीक से समझा। मेरे जैसे लोगों को ऐसे जगह काफी कुछ बर्दास्त करना पड़ता है। पर अब बाल की खाल निकलने की कोई आवश्यकता नहीं थी। आज भी मैं अन्य लोगों से बराबर दूरी बनाकर अपने फाइलों में नज़रे गड़ाए हुये था। इस फ़ाइल का काम पूरा हो जाने पर मैं दूसरी फाइल लेने केबिन से बहार निकला तो मैनेजर की केबिन के बहार एक महिला जो कि ३० वर्ष के आस-पास रही होगी, इंटरव्यू के लिए आयी थी। चेहरा गंभीर था, घरेलू लग रही थी और मंगलसूत्र से जान गया कि वह शादी-शुदा भी थी। फिर मैं फाइल लेकर अपनी जगह पर टिक गया। दोपहर के खाने के वक़्त जब निकला तब भी वह वहीँ नज़र आयी। मुझे याद आया कि जब मै इंटरव्यू के लिए आया था तब मुझे भी ऐसे ही शाम तक बिठा रक्खा था। मैं जब शाम को घर जाने के लिए निकला तो वह नहीं दिखी, शयद घर जा चुकी थी। 
     
         आज भी सबके बाद ही ऑफिस पहुंचा। वह औरत पहले से ही मैनेजर के केबिन के बाहर बैठी हुई थी। मतलब साफ़ थ कि वह अब यहीं काम करने वाली है। लगभग ग्यारह बजे थे तभी हमारे मैनेजर शुकलाजी उसे लेकर हमारे एकाउंट्स डिपार्टमेंट मे पहुंचे। हमारे सर मि. प्यारेलाल से और हम सभी से मिलवाया और काम समझाने के लिए कहकर चले गये। हमारे प्यारे प्यारेलाल जी को पता था कि यहां जगह कम है और एक्स्ट्रा कुर्सी भी नहीं है फिर भी उसे बैठने के लिए कहा। उस महिला ने नज़र घुमाकर देखा कही कोई चेयर नहीं थी, फिर भी संकोच वश कुछ न बोली और कड़ी रही। प्यारेलालजी इस तरह की तुच्छ हरकतों को करके ओछी हंसी के आदि थे। पर वह महिला इससे अनभिज्ञ थी इसलिए खड़ी रह गयी. प्यारेलालजी इस जगह पर ८ सालों से डटे थे इसलिए वे हर किसी कि चुटकी लेने में न कतराते भले ही वह उसे नीचा दिखने के लिए हो। इधर-उधर नज़र दौड़ाई और पिउन को एक कुर्सी अन्दर लाने के लिए  कहा। जब तक कुर्सी आती उन्होने मुझसे कहा कि रितेश इनको नाईवाली कंपनी के बारे में बता दो कहकर अपने काम में लग गये। मैं कभी  व्यक्ति  के बारे में सोचता कि यह आदमी बेवकूफ़ तो होगा नहीं, चालक ज़रूर होग। इस केबिन मे बैठने की जगह देने पर बाकी लोगों की काम करने में बड़ी दिक्कत होती फ़िर भी जैसे-तैसे सभी ने एडजस्ट कर लिया।
             यह ऑफिस लोगों की गाली-गलौच से भरा होता था। जहां मालिक से लेकर साधारण कर्मचारी भी औरोतों कि मौजूदगी में भी बेपरवाही से भद्दी गालियां बक देता। इस आचार को वे अपने काम का हिस्सा बताते, कहते कि ड्रिवेरों को जब-तक गाली न दो उनकों बात समझती ही नहीं। मैं समझ नहीं सका कि समाज पढ़-लिख कर शिक्षित हो रहा है या जाहिल! ऐसे ही माहौल में हमारी बात-चीत शुरु हुई। मनीषा मैडम बिल्कुल साधारण और घरेलू स्वभाव की थी। मैं हमेशा उसकी मदद करता क्योंकि इस कंपनी में मदद माँगना मतलब अपने काम में और वक़्त बर्बाद करना। मैं हमेशा लड़कों के साथ खाना खाया करता था पर उनके साथ मन नहीं करता था। इसलिए सबके बाद खाना शुरू कर दिया। एक दिन पता चला कि मनीषा मैडम भी देर से और अकेले ही खाया कराती थी। चालो मैडम कल से मैं भी आप के ही साथ खाया करुंगा। अगले दिन जब हम खाना खाने बैठे तो उसने पूछा कि क्या यहाँ से फ़ोन कर सकती हूँ। हाँ कर लो पर जयादा लम्बी नहीं- मैंने कहा। उसने फोन लगाया और बातें शुरु की- "हैलो, नीतू है क्या?  ज़रा उसे फोन देना। नीतू क्य कर रही हो, ठीक से हो न? खाना खाई य नहीं? क्यों, देर से क्यूँ जल्दी जल्दी ख लेन था न? पूरा खाई हो न? और कैसी है, अगर नींद आएगी तो सो लेना। चल ठीक है फोन रखती हूँ।" अब उसके फोन रखने के बाद मेरे मन में प्रश्नों के बादल छाने लगे। ये मेरे अन्दर का स्वाभाविक कौतुहल था जो की प्रशनों  को जन्म दे रहा था। फिर सोचा पूछूँ कि अभी हममे इतनी जान-पहचान नहीं है तो रहने दूँ अभी। शायद पूछ ही लूँ इसमे हरज हि क्या, आखिर साथ में ही काम करते है, तो इतनी बात-चित तो हर कोई करता ही है। आखिर मेरे मन में कोई गलत भाव तो है नहीं।"आपकी बेटी है ना, कहा पर है वो?- मैंने पूछा। "हाँ मेरी बेटी है तीन साल की। उसे बेबी सिट्टिंग्स मे छोड़ कर आती हूँ।"- कहकर उसका गल रुंध गया। अब मेरे मन की बैचेनी बढ़ गयी। भांप तो गया था कि घर पर बच्चे को देखने वाला कोई न होगा और इन्हे नौकरी करनी है तो यही होना है। आज-कल तो नौकरी पेशा लोगों को तो यह तकलीफ उठानी ही है। अब इसके पीछे कारण भौतिक खर्च बढ़ना या औरतों का अपने पैरों पर खड़े होने की आशा या फिर मेरा घर में वक़्त नहीं कटता कुछ टाइम पास भी हो जायेगा और अपनी पॉकेट मनी भी आ जायेगी। आखिर कौन अपनी हर छोटी-छोटी ज़रूरतों को पूरा करने के लिये माँगने जाये उसपर भि मिले या न मिले। पुरुष भी हैं ऐसे जो अपने लिए कुछ भी खर्च कर लेते है पर बीवी जब कुछ अपने लिए खरीदने जाये तो पतिदेव को नुकसान-फायदे याद आने लगते हैं और उपदेश पुरस्कार स्वरूप दे देते है। ऊपर के दोनों सन्दर्भ में ऐसी बिवियों के और पतियों के जीवनसाती प्राय: ऐसे नहीं होते पर होते देखना पड जाता है। इन बातों में से कौन-सी अवस्था इनकी स्थिति पर सही बैठती है, इस कारण थोड़ा रुककर जब मनीषा शांत हुई तो पूछा - आखिर बात क्या है? मनीषा ने विस्तार से बताना शुरु किया -"मेरे हसबैंड एक कंपनी में मेकेनिक थे। कंपनी अच्छी थी और पगार भी अच्छी मिल रही थी। उस नौकरी के आधार पर एक रूम भी लोन पर ले लिया था। कुछ महीनों के बाद खबर आने लगी कि कंपनी का मालिक किसी फिल्मीं हेरोइन के पीछे पैसे उड़ा रह है। जिसके चलते उसकी एक फिल्म में ढेर सारा पैसा भी लगा दिया पर फिल्म बनी नहीं और सार पैसा डूब गया। इसका असर कंपनी पर पड़ा जिससे कंपनी बन्द हो गयी। अब हमें अपना घर बेचकर लोन का पैसा भरना है इसलिए मैं जॉब कर रहीं हूँ और बच्ची को सुबह बेबी सिटिंग्स में छोड़कर आती हूँ।" कहते-कहते उसकी गलों पर आँखों से पानी की लकीरें बह चली। मै अपनी सोच पर लज्जित हुआ कुछ न कह सका बिन उसके चेहरे को देखे ही बातें करने लगा। कुछ हफ्तों के बात मैंने नौकरी छोड़  दी थी। एक बार उसके बुलाने पर मैं उसके घर गया था। उसके बाद आज तक कोई बातचीत नहीं हो पयी।
                                      (२)

             
मेरे पास नौकरी नहीं थी। पर कई कोशिशों के बाद एक नौकरी मिली। इस बार ऑफिस घर के पास ही था। केवल १५ मिनटो की दूरी पर। अब मैं ऑफिस टाइम से या टाइम से पहले पहुचता था। कुछ ही दिनों बाद दोस्तों के साथ पिकनिक कि प्लानिंग हो रही थी। यह प्लानिंग तो काफी पहले की थी पर जइब पर था नहीं और पैसे नदारद थे तो अटकी पड़ी थी। इस बार हमने २ दिनों की प्लानिंग की ताकी एक ही दिन में भागना न पड़े। सो सभी ने उज्जैन जाने का निश्चय किया। जब हम सुबह उज्जैन पहुंचे तो काफी अलग-सी अनुभूति हुई। हर तरफ़ जैसे शिव जी महाकाल के रूप में विराजमान हों। यहां आय का मुख्य साधन महाकालेश्वर क मन्दिर ही था। द्वादस ज्योतिर्लिंगों मे से  यह एक थी। महाकाल शब्द यहां का सबसे प्रचलित शब्द था। यहाँ के रहिवासी फोन भी करते य उठाते तो "जय महाकाल" से ही शुरुआत करते। यह एक नयी अलोकिक, अद्भुत और भक्ति में सराबोर जगह थी। हम सभी ने पहुंचकर पहले धर्मशाला ढूंढी,इस धर्मशाला  के ठीक पीछे क्षिप्रा नदी थी। सामान रखकर हम पहले क्षिप्रा नदी में ही स्नान किये और सीधे महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। संयोग से ज्यादा वक़्त नहीं लगा और दर्शन हो गए। जब बाहर निकले तो देखा काफी लोग दर्शन के लिए खड़े थे। बाहर बाजार में एक खास बात थी कुछ मुसलमान भाई भी शिवजी की प्रतिमा एवं अन्य पूजा समाग्रो बेच रहे थे। फिर मन्दिर के प्रांगड़ से बाहर आकर हमने सोचा कि यहाँ कुछ घूमने लायक है तो लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि उज्जैन दर्शन के लिए यहाँ सवारी भी मिलती है। तो हमने बहार आकर सवारियों से पूछना  शुरु किए और ४०० रुपये पर एक गाड़ी तय कर ली। फिर उससे वक़्त तय करके हम खाना खाकर और मन्दिर के आस-पास घूमने लगे। जब वक़्त हुआ तो हम उज्जैन यात्रा के लिए चल दिये। गाड़ीवाले ने हमें सूर्यदेवता क मन्दिर जो की किसी विशेष अक्षांश पर स्थित है, राजा भर्तृहरि कि गुफा जहा उन्होने बाबा गोरखनाथ के सानिध्य में अमर होने की तपस्या कि थी, बाबा भैरव नाथ का बंदरों से घिरा मन्दिर, वह आश्रंम जहाँ श्रीकृष्ण जी ने के शिक्षा ग्रहण की ये सारी जगह दिखाई। वहाँ से लौटकर हम धर्मशाला पर आये और खाना खाकर सो गये। सुबह फ़िर क्षिप्रा  स्नान किया और जल्द ही धर्मशाला छोड़ दिए नहीं तो अगले दिन का अतिरिक्त किराया देना पड़ता। स्टेशन पर पहुंचकर एक को खड़ा करके बाकि सब फिर घूमने लिकल पड़े। मुंबई के लिए ट्रेन आने में अभी २ घंटे का समय था। जब लौटे तो स्टेशन पर जानेवालों कि भीड़ हो चुकी थी। हमारे पास ही दो व्यक्ति एक महिला के साथ खड़े थे जिनका रिजर्वेशन हामरे पास की सीट पर ही था । एक व्यक्ति शायद उस महिला का पति था, कह रहा था –
“अपनी सीट खिड़की के पास है ज़रा संभालकर बैठना और सामान अंदर करके बैठना | अन्य कोई आए तो बैठने मत देना| गले या हाथ में की चीजे बैग में रख लो| उतरने के बाद पहन लेना|” मैंने कहा –“ अरे आप की सीट है तो आप ही बैठना कोई और नहीं बैठेगा| आप लोग उसकी चिंता ना करें| हम लोग भी अपनी ही सीट पर बैठेंगे | ” उस व्यक्ति को शायद अंजान लोगों का बीच में बोलना अच्छा नहीं लगा| ये मैं उनके देखने के अंदाज़ से समझ गया| मुझे भी महसूस हुआ कि शायद मैंने उनके बीच में बोलकर गलती की| जवाब में उन्होने कहा - “ किसी का भरोसा नहीं, कुछ होने के पहले सभी अच्छे ही होते हैं|

        ट्रेन थोड़ी देर में आ गयी सभी चढ़ने लगे| हम सभी ने अपनी-अपनी सीट देखकर सामान रख दिया और बैठ भी गये| बैठने के बाद हम आपस में बातें करने लगे की अगर लोग एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करेंगे तो कोई किसी की मदद कैसे करेगा? आखिर समाज में इतना अविश्वास कैसे हो सकता है? हमारे बस में नहीं होता किसी को सोछ को बदलना| समाज में हर रंग और मिज़ाज के लोग भरे है| हमारी बातें उयांतक तो नहीं पहुँच रही थी पर उस महिला को संशय हो रहा था की हम उन्हीं की बातें कर रहे है| ट्रैन थोड़ी देर में चल दी । मैंने मौका देख कर उस औरत से कहा -" कि आप लोग आराम से बैठ जाएँ। अगर सोने की ज़रूरत हो तो सो लीजिये। लम्बे सफ़र में हमें एक-दूसरे से सहयोग और मैत्रिपूर्ण होना चाहिये।" मैं उन लोगो को अपने साथ सहज होने के लिए इस तरह बातें करने लगा। इसपर उस औरत ने अपनी एक पुराने सफ़र की बात शुरू की। चहरे से और अंदाज़ से प्रतीत हुआ कि मुझे कुछ जवाब देने की कोशिश कर रही हो। वह मेरी तरफ़ ज़रा मुड़ी और कंधे को पीछे सीट पर टेक ली मानो सुनाने से पहले खुद को आधार देकर कहने के लिए तैयार कर रही और कहने लगी - "हम सभी परिवार सहित गाँव जा रहे थे। मैं, मेरे पती और हमारा २ साल का बेटा। खूब भींड़ थी। हमारा रिजर्वेशन था। पर डिब्बा जनरल डिब्बे की तरह खचा-खच भर हुआ था। कोई भी कहीं भी सामान रखकर बैठ गया था। न पाँव रखने की जगह और न ही कही बाहर जाने का रास्ता और उसी में एक हमारा छोटा बच्चा । जब तक गाड़ी स्टेशन से नहीं निकल जाती है लोगो का सामान रास्ते में ही लेकर जगह ढूढते । जिनकी सीट रिज़र्व थी वे दूसरों को अपनी जगह पर टेकने भी नहीं देते । कुछ और भी थे जो दया कर बैठने कि जगह दे देते । बड़ी परेशानी थी, बच्चा भी परेशान होकर बिलखने लगता। हमारे पास ही एक लड़का था जो लगभग १२ या १४ साल का रहा होगा । शायद उसे बैठने कि जगह न थी । काफी देर से आने -जाने वाले रस्ते के बीच में ही खड़ा था । सभी अनारक्षित और बिना टिकट वाले कहीं न कहीं टिक चुके थे । आखिर जाना तो सबको था । हमने भी उस लडके को अपने बगल में बैठने कि जगह दे दी । मैंने उस लडके से पूछा कि और भी  कोई साथ में है क्या ? वह बताया कि दो लोग और हैं । उनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ वेटिंग में है इसीलिए सभी इधर-उधर जगह देखकर बैठे होंगे । साथ रहने पर सभी एक जगह नहीं बैठ पाते । इसलिए अलग हो गए और अन्त में गोरखपुर स्टेशन में ही मिलेंगे । हमने उसे कहा कि बेटा ठीक है यहीं बैठ जाओ समान उपर कि सीट पर रख लो वो सीट हमारी ही है । फिर उसने बताया कि हम सबका सामान एक ही बैग में चाचाजी के पास ही है । थोड़ी ही देर में शाम हो गयी । सभी लोग एक-दूसरे से बातें करते जा रहे थे । हर कोई किसी न किसी के गांव का, जिल्ला का या फिर आस-पास में जान-पहचान लिकलने कि कोशिश कर रहा था । हम सफ़र कि भीड़-भाड़ में जगह रिज़र्व होने की वजह से संतुष्ट थे पर हमारा बच्चा बेचैन हो-होकर बिच-बीच में रो दिया करता था। एक तो उसे खड़े होकर घूमना मुशिकल हो रहा था । वह लड़का भी कई बार उसे खड़े होकर घुमा दिया करता था । रात के आठ बज गये थे । लोग अपना खाना खाने की शुरुआत करने लगे थे । हमने उस लडके से कहा कि तुम भी हमारे साथ ही खा लो । वह नहीं माना और यह कहकर चल गया की मै चाचाजी के पास ही जाकर खा  लूंगा । हमने भी ध्यान नहीं दिया कि उसे तो पता ही नहीं कि उसके चाचाजी कहाँ बैठे हैं, तो कहाँ उन्हे ढूढता । थोड़ी देर में वह वापस आ गया। वह हमारे बच्चे के साथ काफी घुल-मिल गया था । जब वह बच्चे को गोद में उठा लेता तो वह जल्दी चुप हो जाता था । १० बजे तक हमने भी सोने के लिए बिच वाली सीट उपर कर दी थी । वह लड़का दो सीटों के बीच में निचे ही चादर बिछाकर लेट गया । काफी देर तक बच्चे को सुलाने के बाद मैं भी सो गयी । लाईटें बद कर दी गयी । सभी चैन से सोने लगे । रात को दो-तीन बार बच्चा रोया तो दूध पिलाकर फ़िर सुला दिया और मै भी सो गयी । सुबह ६ बजे के बाद ही नींद खुली । कुछ लोग उठ गये थे । मैं भी उठकर पैर लटकाकर बैठ गयी पर देखा कि  वह लड़का वहां नहीं था ।  मैंने सोचा कि शायद अपने चाचाजी के पास गया होगा । नींद की वजह से कुछ सेकंड के लिए मुझे बच्चे का ख्याल ही नहीं था । मेरे पास बच्चा नहीं दिखा तो मैंने अपने पती से पूछा कि मुन्ना को अपने पास ही सुलाएं है क्या? मेरी तो नींद लग गयी थी मुझे पता ही नहीं कब आप उसे उठाकर अपने पास उठकर ले गए । मेरे पूछने के एक मिनट के बाद ही वे  अचानक उठ बैठे और बोले वह लड़का कहा हैं ?  पर मैंने माथे को सिकोड़कर उअनके मुह के पास जाकर बोली बच्चा कह हैं ? हम दोनों एक दूसरे को देखने लगे। मई सन्न रह गयी मेरे पति पूरे डिब्बे में लोगो से पूछने लगे पर उसका कोई पता नहीं। फिर दुसरे डिब्बों मे भी जाकर काफी समय तक ढूंढते रहे । पर उसका कोई पता नहीं । वह रात में कब ट्रैन से उतर गया किसीको कुछ खबर नहीं । तबसे आज तक आज तक हमारा मुन्ना लापता ही है । शायद अब  मिलने की उम्मीद भी नहीं ।"  औरत कह रही थी पर आंसू उसके पती के चेहरे की लकीरों मे भूले रास्ते कि तरह समा गयी । 
                     जब हम अपने स्टेशन पौंछे तो मैंने वहैं से घर जाने के लिए शेयरिंग ऑटो पकड़ ली । मैं तीन लोगो की सीट मे बीच में डूबकर बैठा हूँ उर सामने कि सीटों पर तेज बारिश की बौछारों मे बनती और बिगड़ती ढेर सारी पानी की लकीरौन मे दोनो लकीरे भी आयी और बह गयी । 

शुक्रवार, 30 मई 2014

सूखे पत्ते


कब कोई आया पता न चला,
जाने का गम भुला न सका।
पते का पता ना मिला, फिर भी पूछता ही रहा,
उम्र थक गई थी और पानी के किनारे अकेला ही बैठा रहा।
बंद और खुली नज़रों से दूर तक देखता ही रहा,
चेहरों के बीच अपना चेहरा याद ना रहा।
बस खुद को उनकी आंखो मे देखता ही रहा।
तुम्हारी याद भी आँसू बहाकर थक गई है,
रोने के लिए भी नमी को तरसता रहा।
जब साथ छूटा तो मन उसके मन को टटोलता रहा,
कैसे बीतेंगे दिन उसके, रातो को भी सोचता रहा।
जब अलविदा हुआ तो नज़रें तुम्हारी झुकी ही रही,
न समझ सका न पूछ सका, भरी आखों से सवालों को थामे रहा।
क्यू था, क्या था, था भी या कुछ भी न था,
उनसे सवालो का जवाब मांगता ही रहा।
जब मुलाक़ात हुई तब सदियों से रुका बांध फूट पड़ा था,
पर अब उनकी हलचल मे मेरा कोई नशा ही ना रहा।
मै बीती तारीख मे कहीं छूटा हुआ पड़ाव सा खड़ा रहा,
अबकी बार आने का पता तो चला, पर छूट जाने का मलाल न रहा।
गर पास होते ना दे पाते उन्हे, जो आज तक उनके दामन मे आता रहा,
रौनक है आज उनके आशियाने पर, जबकि मै घोसले का तिनका अभी ढूँढता ही रहा।   
बस खुशी ही तो देना चाहा था,
फिजूल ही पतझड़ के बेजान पत्तों को जीवन का भाग समझता रहा। 
                        

.................राकेश कृत

गुरुवार, 8 मई 2014

आज भी …वही



सालों से कदम आगे बढ़ते रहे,
पर दिल कहीं थम-सा गया।         

घर वही, घर की बालकनी भी वही,
सड़के भी वही, सडकों पर मुड़ती गली भी वही,
पर सुबह से दोपहर तक धूप, और शाम को तेज़ हवा का आना बंद हो गया|

आज हर ईमारत में बदलाव और नयापन था,
पर मै उसी पुरानी बस्ती को पूछता रह गया ।


स्कूल की सिकुड़ी शर्ट में, कई बार हाँथों से सिल चुकी खाली जेब थी ।
और पैंट में चार आने वाली जेब थी, हम सभी ऐसे ही थे,
कापी-किताबें कभी पल्स्टिक की थैली में तो कभी असली स्कूल बैग में होती।


बचपन में जहां गुल्लीडंडा, भवरा और गोटियां खेली,
वहा अब सोसाइटी का बॉर्डर लग गया।


पहले कभी गर्मी में पंखे को नहीं ढूंढता, पर अब AC मे भी उमस होने लगी है।
बाबूजी की सायकल की डंडी पर बैठकर हवा से बातें की थी,
अब कार की AC में हवा भी चुप थी और मै भी खामोश था ।



हाथ में घडी नहीं थी पर दोपहर का खाना घर पर ही होता,
अब महँगी घडी भी दोपहर खाना शाम को याद दिलाती है ।
और शाम तक डिब्बे की रोटी तह में मुड़ी, सिकुड़ी और बासी हो जाती है ।


एक अनजान चेहरे की नज़रों ने मेरी नज़रों से पहली ही बार में अपना रिश्ता पहचान लिया था,
जिसके पहले स्पर्श से अपनी आँखों को मूँद लिया था, कभी लब ना जो बोल सके पर मन समझ गया था ।

                                                       



जिसे खोने के बारे में कभी सोचा न था, न जाने कब दिल में छिपकर बैठ गया।
फिर भी आस थी,और उम्मीद है लेकिन वक़्त वापस नहीं आनेवाला,

न ही बदलाव की पुरानी मंज़िल ढहने वाली।



पुरानी मीठी यादों को नए जीने के सहारों में हर कोई भूलाने तो चला,

जब दोपहर की वक़्त में अकेला हुआ तो बीती हुई, पुरानी और दर्द देनेवाली यादों के रिशों का ही याद आ गया।

लोग तो हर वक़्त मुझे ही समझाते रहे, पर उनका खुद को ही समझना रह गया।



मेरी हर चीज़ नयी-सी थी, शरीर का आकर अलग था,
जगह अलग सी दिख रही थी और पहनावा भी बदल गया था,


पर सूरज वही, धुप वही, शाम वही, हवा वही,
धरती वही और रात को तालाब के किनारे अँधेरे में चमकते तारे वही,
मुझमे ऐसा क्या दिखा की मैं लोगो को पुराना-सा लग गया।




छोडो दो अब जाने दो मुझे, अब मैं ज़रा आखें बंद कर लू,
ज़रा बंद आँखों में पुरानी तस्वीर को साफ कर लूँ,
बीती ही हुयी, पर अपने हिस्से की ख़ुशी को ज़रा याद तो कर लूँ,


अब जाकर महसूस हुआ कि.. मेरी आत्मा भी वही है पुरानी,

...तभी तो मै भी वही पुराना रह गया।

 

सोमवार, 27 सितंबर 2010

यादों की उम्र:





यादों की उम्र:

सालों से चोरों की तरह छुपाकर रक्खी थी, किसी को भी दिखाई ना थी। 
आज एक शाम उनकी याद लेकर आयी थी। 

 साल-दर-साल हर पल की याद को दिमाग में संजो लेता था,
जब दिमाग जिंदगी के कामों में उलझा तो उनको दिल के अँधेरे में फेंक देता था ।

आँखों तले जब अँधेरा होता तो उस अंधेरे की याद आ जाती, याद आती तो उन अंधेरों से याद भी निकल आती,
अँधेरे के बावजूद भी यादें बिलकुल साफ़ नज़र आती । 

दिल न मानता और दिमाग ना सोचता की इन यांदों की हिफाज़त से क्या हासिल होता,
इसलिए उजालों से पहले उन्हें दूसरों की नज़रों से बचाकर फिर दिल के अँधेरे में छुपा लेता। 


दिन महीने और साल गुजरते चले गये जो पाया और जो खोया उसी अँधेरे में खोंसता चला गया,
कभी यांदो को इबारत का रूप भी दिया, कुछ खून से कुछ स्याही से लिखा फिर आँखों से धोता भी चला गया। 

कभी-कभी खुद को ही सबूतों की तरह पन्नों को खोलकर याद दिलाता। 

कई दफा दुनिया के हसीं लोगो ने यादों से जुडी भावनाओं को मूल्यवान बताया,
धैर्य रखकर इंतज़ार करने का रास्ता भी दिखाया। 


अब सालों गुजरने पर भी इंतज़ार ख़त्म न हुआ, धैर्य से बस यादों में राहों को ही खोजता रहा ।

अब लगने लगा कि जिसे पाना मुमकिन ही न था वो आएंगे कैसे, जिनकी तरफ रस्ता ही मुमकिन न था उस तरफ जाते कैसे?

जो हासिल करने के इंतज़ार में था ऐसी तो कोई मंज़िल ही ना थी,
वक़्त सालों से गुज़र रहा था पर आज एहसास हुआ कि मेरी उम्र भी गुज़र रही थी।

आज मेरा बदला हुआ वक़्त ही मुझे समझ रहा था, मै कभी तुम्हारा हो ही नहीं सकता मै तो पराया था।


पर कैसे बताऊँ कि हमारा नहीं भावनाओं का मेल था, पर क्या।… मुझे ये मेरी भावनाओं का भ्रम था?

अब न कोई इंतज़ार था न कोई उम्मीद थी, तो धैर्य रखता किसके लिए। 

बस एक मन की भवना है जो यांदों को मज़बूती से जकडे हुए है,
दूर अंधेरों में वही दो आँखें चमक रही हैं। 

चलो इन यादों में ही पूछ लूँ, … बताओ ना, क्या मैं भी तुम्हारी यादों में हूँ?

 

शुक्रवार, 14 मई 2010

दो बहने

         

           मैं एक सपना देखा करता था कि एक बार हवाई जहाज देखूं, पर पता नहीं भगवान ने कब सुन ली और इस वक़्त मैं एअरपोर्ट की साईट पर हूँ. जब मैं पहली बार यहाँ आया तो एक हफ्ते तक तो मुझे कुछ काम ही नहीं था सिर्फ देखने और समझने के लिए किसी न किसी इंजिनियर के साथ भेज दिया था. जब मैं पहली बार राष्ट्रीय एअरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग से आगे जहाँ से जहाज उड़ान भारती थी वहा पंहुचा तो १० मिनट तक सब कुछ निहारता रहा. मैंने कभी इतनी नजदीक से और इतने सारे जहाजो को कभी भी नहीं देखा था. कभी सोचा भी नहीं था कि देख सकूंगा.
          मैंने जबसे यह नई नौकरी ज्वाइन किन थी तब पता नहीं क्यूँ लिखने का ख्याल भी जाता रहा. कारण भी कुछ ऐसा ही है कि हवाई अड्डे पर तीनो शिफ्ट में नौकरी चलती थी. दिन काफी तेजी से भागे जा रहा था, न जाने क्या-क्या सोचता पर कर कुछ नहीं पता.
            हवाई अड्डे पर आने से पहले मुझे ट्रेनिंग के लिए विले परले में ही दूसरी जगह जाना पड़ता था. पर जब हवाई अड्डे पर तैनात हुआ तब परला स्टेशन से पैदल ही चलकर जाया करता था. मुझे ऐसा लगता था की मैं बहुत आलसी हूँ, इसलिए थोड़ी-बहोत चलने की कोशिश करता था.
             इसी तरह चलकर आने-जाने में मेरी नज़र एक केलेवाली पर पड़ी जिसके बालों में सफेदी ७०% तक आ चुकी थी, शरीर  एकदम दुबला सिर्फ हड्डियाँ ही बची थीं, शारीर का रंग खून की कमी को दर्शाता था, पैरों में चप्पल नहीं थी और कपडे तो काफी अजीब थे केशरी रंग की हाफ कमीज़ और उसी रंग की हाफ स्कर्ट. वह पूरी तरह से अजीब ही लग रही थी. उसकी दूकान एक बैंक के सामने फूटपाथ से सटकर थी. वह दूकान न तो ठेले पर थी और ना तो ज़मीन पर, लकड़े जैसी चीज़ मालूम पड़ती थी जो हमेशा प्लास्टिक से ढंकी रहती थी. उसे ऊपर से प्लास्टिक से ही तम्बू की तरह बनाया हुआ था जिसके अन्दर बैठकर वह केले बेचती थी. यही उसका घर भी था. अंदाज़ से उसकी दुकान ५ फिट ऊँची और ६ फिट चौड़ी होगी वही उसकी दुनिया लगाती थी.
             एक दिन देखा कि अपनी दूकान से कुछ आगे आकर न जाने जोर-जोर से कुछ बडबडा रही थी- "यह तेरे बाप की जगह है, जा यहाँ से, इधर खड़ा नहीं होने का." मैं यह सब देखता  हुआ ऑफिस चला गया. उसे देखकर ऐसा लगा जैसे वह कोई पागल है. हमेशा व्याकुल नज़र आती  थी. उसके माथे पर हमेशा बल पड़ा नज़र आता था. चहरे पर उसके कभी हंसी या शांति का भाव नज़र नहीं आता था, हमेशा एक ही खिन्नता का भाव ही नज़र आता था. मैंने कभी उसके दूकान पर ग्राहक आते नहीं देखा था. न जाने उसका धंदा कैसे होता था.
           मैंने हमेंशा उसे अकले ही देखा था, जैसे उसका कोई नहीं है. उसके दूकान के ही आगे ठेले पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति अपना फलों का धंदा लगाया करते थे. उन्हें देखकर कभी सोचता कि कहीं ये दोनों पति-पत्नी तो नहीं. शायद यह औरत किसी झगड़े के चलते अलग होकर वाही पास में ही अपना डेरा जमा लिया हो. पर यह सब तो सिर्फ एक तर्क ही था. क्योंकि जब तक किसी के बारे में सही बात नहीं मालूम हो जाती तो हम आप ही कुछ-न-कुछ कहानी बना लेते हैं.
            आज सेकंड शीफ्ट से तीन बजे ही निकला, सोचा बस पकड़ लूं पर काफी देर तक नहीं आयी फिर सोचा की ऑटो से ही निकल चलूँ, पर आज ऑटो भी नदारद सो पैदल ही चल दिया. आज-कल पैदल चलना कम हो जाने की वजह से १५ से २० मिनट भी चलना भरी लगता था. ये आदत सभी कि बिगड़ गयी है जिसका कारण है वक़्त कि कमी और आमदनी में बढ़ोत्तरी. ऑफिस से स्टेशन केवल २० मिनट कि दूरी पर ही था सो मैं निकल गया. रस्ते में देखा कि
म्युनिसिपल कारपोरेशन कि धाड़ पड़ी है.  इस धाड़ में  धंदा करनेवालों का सामान सरकारी कर्मचारी उठा ले जाते हैं और जुर्माना भरने पर वापस दे देते हैं. कुछ लोग सामान के अनुसार जुर्माना भरते हैं. अगर जुर्माने कि रकम सामान से ज्यादा है तो जुर्माना देना बेकार ही होता, पर जिसका सामान किमती होता था वे जुर्माना भरकर अपना सामान छुड़ा लेते थे. जिसका सामान कोई छुड़ाने नहीं आता तो कर्मचारियों का फायदा हो जाता. एक दिन सड़क के सभी ठेले वालों को हटाने का कार्यक्रम चल रहा था. महानगर पालिका कि ट्रक में से कर्मचारी ऐसे ठेलेवालों का सामान उठाते जैसे उन्होंने कोई गुनाह या पाप कर दिया हो. वे ऐसे दौड़ लगते हैं जैसे उनको लूट-मार के लिए ही रक्खा गया है. महानगर पालिका कि गाड़ी देखते ही सभी रस्ते पर के धंदे वाले अपना सामान लेकर इधर-उधर गल्लियों में लेकर भागते. स्थिति ऐसी होती कि जैसे लूटेरों कि टोलियों के गाँव में आते ही सभी गाँव वाले अपनी जान हथेली पर लेकर भागने लग जाते हैं. सब कुछ ऐसे होता जैसे वे इन्सान नहीं, उनका जीवन नहीं, उनके परिवार नहीं, उनको पैसे कि ज़रुरत नहीं. सडकों पर से धंदेवालो को हटाने कि हर संभव कोशिश करते हैं, पर उंके लिए भी तो कोई इंतजाम सोचना चाहिए.
            सारे मार्केट में सभी धंदे वाले इधर-उधर जहाँ कहीं भी गली-कूचे में जगह मिली छिप गए पर वह केलेवाली न ही वहां से हिली और ना ही कोई उसे हटाने आया. यह बात मुझे हजम नहीं हुई. मन में उधेड़बुन शुरू हो गया. आखिर इसका राज़ क्या है और कहा से पता चले? मैं अक्सर इस रास्ते से गुजरते वक़्त एक सेंडविच वाले के यहाँ जाया करता था. वह बहोत ही अच्छी सेंडविच बनाया करता था. कभी मैंने उसे कंजूसी करते नहीं देखा था. बातचीत के दौरान पता चला कि वह भी अपनी ही बिरादरी का है और उसकी बातें भी अपने अनुकूल होती थी इसलिए पहचान अच्छी हो गयी थी. पर उस दिन वह भी अपने ठेले के साथ वहां से नदारद था. चलो किसी और दिन पूछूंगा और मैं स्टेशन कि तरफ चल दिया.

            एक बार अपनी दिन पाली करके दोपहर को छूटा और उस सेंडविच वाले के पास पंहुचा. दोपाहर को कम लोग होने कि वजह से मैंने बात शुरू कि, "उस दिन तुम कहाँ गायब हो गए थे? तुम नहीं दिखे तो मैं चला गया." उसने कहा, "साहब जी मुंसीपाल्टी कि धाड़ पड़ेगी तो भागना पड़ेगा ही ना?" मैंने आगे पूछा, "तुम लोग तो उनके आदमी से यहाँ खड़ा होने कि पावती लेते हो न?" वह बोला, "हाँ  लेते तो हैं पर जो ज़मीन किसी नहीं कि वह सरकार कि हो जाती है, मतलब यह कि हमारा कुछ भी नहीं देश भी नहीं.." मैंने उसकी भावुकता को रोककर अपनी जिज्ञासा को आगे बढ़ाते हुए पूछा, "अरे उस दिन तो सभी भाग खड़े हुए थे पर वो केलेवालो को किसीने नहीं हटाने कि कोशिश कि, ऐसा क्यों? आखिर बात क्या है?" उसने जवाब दिया, "साहब बात तो मैं भी आज-तक कुछ नहीं समझ सका कि वो कौन है? कहाँ से आयी है? उसके कोई है या नहीं? जितना मैं जानता हूँ उस हिसाब से तो यह कुछ साल पहले कि बात है जब यह और इसकी बहन साथ में यहाँ आये थे. यहीं पर अपना केले का धंदा शुरू किया. दोनों का ही न किसीसे लगाव था और ना ही कोई बातचीत. एक तो काफी शांत-शांत रहा रहा करतीं थी. सभी से सुना था कि ये दोनों बहने किसी बड़े आदमी के पहचान से यहाँ आयी थीं. उन्होंने एक बैंक के सामने अपनी दुकान लगाई थी. कई बार बैंक वालों ने उन्हें वहां से अपनी ताम-झाम हटाने के लिए कह चुके थे. पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी. एक जो  काफी शांत थी शायद उसके पास सवाल के सही जवाब रहते थे पर दूसरी तो निहायत ही गुसैल स्वाभाव की थी. हर किसी से तू-तू मैं-मैं पर उतर आती थी. उसके झगड़े में गलियों का भी समावेश होता था, पर कई दिनों तक देखते-देखते समझ आया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं. वह अक्सर राह चलते लोगो से भी उलझ जाती थी."
            "काफी दिनों से कहने के बावजूद जब बैंकवालों ने म्युनिसिपल ऑफिस में उनकी कम्प्लेन कर दी तो वहां से कुछ कर्मचारी उन दोनों औरतों को वहां से हटाने के लिए पहुंचे तो उन दोनों ने अन्दर से फाइलों कि बण्डल में से एक फाइल निकली और उन लोगों के हाथ में थमा दी. उनका एक साहब था जो पूरी फाइल को उलटफेर कर देखने लगा फिर बैंक के अन्दर चला गया. कई बार अन्दर-बाहर होने के बाद वह फाइल उन औरतों को थमा कर वे सभी वहां से चले गए.  किसी को पता नहीं कि उस फाइल में क्या था.  उस दिन के बाद कभी किसीने उन दोनों को वहां से हटाने की कोशिश नहीं की. सारे ठेले वाले भाग खड़े होते हैं बस वही दोनों बेफिक्र वहां पड़े रहते हैं." यह सब सुनकर मैंने अपनी बढती परेशानी को दूर करने के लिए पूछा, "क्या अभी तक किसीको नहीं पता कि वे कौन हैं और कहाँ से आयें हैं?" उसने बताया कि कौन पता हरे उनका स्वाभाव ऐसा है कि कोई उनके पास ही नहीं जाना चाहता. पर तरस भी आता है कि जैसे-जैसे ज़िन्दगी बढ़ेगी वैसे-वैसे उनकी मुसीबत भी बढती जाएगी.
            मैंने पूछा, " तुम्हे इतना सब कैसे पता?" उसने बताया, " मुझे इस जगह पर सत्रह साल गुजर चुके हैं और इतने सालों में इस आस-पास के जगह कि कई तस्वीरें और उनके कुछ चेहरे शायद मैं जानता हूँ पर पहचानता नहीं. सभी इस नज़र में कैद हैं. आपको तो उनमे से एक बहन के बारे में बताया ही नहीं और आपने भी पूछा नहीं कि अब वह कहाँ हैं? एक बार की बात है, इस औरत की एक बहन शाम को सोई और दूसरे दिन भी सोई रही. ये तो रोज़ की ही तरह अपना धंदा खोलकर बैठ गयी. कुछ आस-पास के ठेलेवालों ने भी आपस में बातें शुरू कर दी. शाम को लोगो की चिंता बढ़ने लगी. लोगो की शंका बढती गयी. पास के ही एक वृद्ध फलवाले ने दूसरे व्यक्ति को जाकर जांच-पड़ताल करने को कहा. वह व्यक्ति हिम्मत कर उस औरत के पास गया और पूछा कि क्या बात है तुम्हारी बहन कि तबियत ठीक नहीं है क्या? उसने अपनी चिर-परिचित अंदाज़ में आँखें तरेरकर और माथे को सिकोड़कर बोली, "वो सो रही है भागो यहाँ से." उस व्यक्ति ने वापस पूछा, "तबियत ना ठीक हो तो डॉक्टर के पास ले चलें?" पर वो फिर से गुस्साई और बोली, "तुम लोगों को क्या करना है, तुम सब उसे मार डालोगे. कुछ नहीं जाओ यहाँ से." फिर ढेर सारी गलियों कि बौछार कराती रही पर किसीको  भी पास जाने नहीं दिया.

            तीन दिनों तक जब वह नहीं उठी तो लोगो ने पुलिसवालों को उन औरतों के बारे में बता दिया. उन पुलिस वालों ने म्युनिसिपल हॉस्पिटल वालों को फोन कर अम्ब्युलेंस बुलवाया, जब वे उस महिला को ले जाने के लिए गए तो उस केलेवाली ने तो आतंक मचा दिया. "तुम सब कहा ले जा रहे हो, वो मर जाएगी तुम सब जान लेलोगे उसकी, उसको कुछ नहीं हुआ है." सभी आस-पास के फलवालों ने और भाजीवाले उसे कहने लगे कि उसे अस्पताल ले जा रहे हैं, जब ठीक हो जाएगी तो पहुंचा देंगे. "साहब बड़ी मुश्किल हुयी थी उसकी बहन को ले जाने में. वह तो समझाने बुझाने पर भी नहीं मान रही थी. काफी जोर-ज़बरदस्ती से उसे लेकर गए थे. हॉस्पिटल लेकर जाने के बाद पता चला कि वह दो दिन पहले ही मर चुकी थी."
           वह केलेवाली रोज़ पूछने लगी कि उसे कब लेकर आओगे? सभी यही कहते कि उसकी तबियत जब ठीक हो जायेगी तब ले आयेंगे. उसकी तबियत भी काफी ख़राब है ना, ठीक होने में वक़्त लगेगा. वह इसी तरह रोज़ पूछती रहती और झूठे जवाब का सिलसिला आज तक चल रहा है. शुरू के कुछ दिन तो उसके चेहरे पर उदासी कि झलक भी दिखाई देने लगी थी. मैंने कहा, "अरे यार मैं कुछ दिनों से अक्सर देख रहा हूँ कि वह एक सा भाव चेहरे पर लेकर कभी चुप-चाप सड़कपर देखती रहती है, कभी अकेले ही बड-बडाती है, कभी रोड पर पहुचंकर ग्लास का पानी फेकने लगाती हैं. अब शयद उसके केले भी बिकने बंद हो गए हैं.....

गुरुवार, 22 अप्रैल 2010

मेरी गलतियां

जीवन में हर कोई गलती करता है, बस फर्क कम और ज्यादा का ही होता है। गलतियां तो हम करते रहते हैं माफ़ कीजियेगा हम नहीं मै करता रहता हूँ, क्योंकि कुछ लोग ऐसा भी कहते हैं की उन्होंने कभी गलती नहीं की बस इसलिए यहाँ पर सिर्फ अपनी ही गलती के बारे में कहूँगा।

मैंने कभी सोचा नहीं था की गलती किसे कहते है , क्योंकि जबसे याद आ रहा है मैं  काफी छोटा था पर पता नहीं कैसे वह सारी बांते याद है जो शायद गलत थी ...... आज तो ऐसा लगता  है की मैं अब जानबूझकर भी गलतियां कर रहा हूँ जो नहीं करनी चाहिए , पर शायद लगता है कि कभी-कभी तो मजबूर होना पड़ता है।
मैं बचपन में बहुत ही लालची था, किसी बेकार सी चीज़ के लिए भी ललच जाता था और ये लालच ही है जिसकी वजह से आदमी चोरी भी सीख लेता है, मैंने भी की थी ......मैं तब घाटीपाडा में एक मुनिसिपल स्कूल में पढ़ता था। स्कूल से घर जाते वक़्त रस्ते में एक मैदान में कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे मैं भी कुछ सहपाठियों के साथ वहा से गुज़रा उन बच्चोको पतंग उड़ाते देख मै रूक गया अचानक मेरी नज़र उनके धागों के ढेर पर गयी , मेरे मन में लालच आ गया मैंने ये भी सोचा की बाकी के सहपाठी क्या सोचेंगे फिर भी मैंने उस अनुपयोगी सी चीज़ को भी ले भगा। वह लड़का भी मेरे पीछे भगा कुछ दूर जाकर मुझे दीदी मिली और उसने मुझे रोक लिया । वह हमेशा मुझे लेने आती थी, बोली क्या हुआ क्यों भाग रहा है ? वह लड़का जो की मेरा पीछा कर रहा था बोला ये मेरा मांजा(धागा) चोरी करके भाग रहा था। दीदी बोली दे , " चल दे उसका धागा , नहीं तो घर पर बोल दूँगी तो मार खायेगा।" मैंने धागा दे दिया। दूसरे दिन स्कूल में सभी मेरा मजाक उड़ाने लगे - ये देख तिवारी कल चोरी करके भगा था, ये पंडित साला लालची है।
यह तो मेरी गलती थी जो मुझे याद है , हमेशा याद भी रहेगी। पता नहीं क्यों मुझे यह सब याद रह गयी हैं। पर एक गलती और भी थे जो आज तक नहीं समझ सका की क्यों मुझे दोषी ठहराया गया ।
बात है तब की जब मैं पहली कक्षा में जाया करता था। तब भैया ३री में और दीदी ६ ठी में पढ़ते थे। हम सभी साथ ही जाया करते थे। मुझे याद है मैं तब काफी चुप रहता था, बारिश तेज हो जाती तो बहार देखकर मुझे डर रगता था। मुझे वह दिन भी याद है जब हम स्कूल जा रहे थे और बारिश तेज हो रही थी, मैं भैया और दीदी के साथ बिल्डिंग से नीचे उतरा तो तेज बारिश को देख कर बोला मैं नहीं जाऊंगा । दीदी बोली अरे चल कुछ नहीं होगा और मेरा हाथ पकड़ कर खीचने लगी । मैं रोने लगा और हाथ छुड़ा कर भाग आया था। शायद मैं अब भी डरपोक ही हूँ। एक दिन दोपहर की आधी छुट्टी हुयी थी मैं क्लास के दरवाजे के पास ही बैठता था वह सभी ज़मीन पर ही बैठते थे। उस दिन पता नहीं क्या सुझा मस्ती में एक लड़का जो भागकर दरवाज़े से बहार जा रहा था मैंने पैर फंसाकर गिरा दिया जब वह रोने लगा तो मैं भाग गया और दीदी की क्लास में बैठ गया । जब आधी छुट्टी खत्म होने की घंटी लगी तो मैं डरते हुए अपनी क्लास में आया और अपनी जगह पर आ कर बैठ गया। यहाँ पर किसी बच्चे का कुछ चोरी हो गया था और आपस में बाते कर रहे थे की किसने चुराया है। एक ने मेरी तरफ इशारा करते हुए कहा की , " यही चोर है , मैंने इसको भागकर जाते हुए देखा था।" तभी हमारी टीचर भारती कोठारी आयीं और उन्हें भी बताया गया की मैंने चोरी की है। टीचर जी ने आकर पूछा की किसका चोरी हुआ है और किसने चोरी किया है? सबने कहा की बहनजी इसने ही किया है और चोरी करके भाग गया था। हम सभी बच्चे अपने अध्यापिका को बहनजी ही कहा करते थे। बहनजी ने मुझा आकर कहा की दे उसका वापस मैंने कहा की मैंने नहीं चुराया, मैं तो अपनी बहन के पास गया था। एक ने कहा हां ये अपनी बहन को दिया रहेगा। बहनजी ने कहा जा अपनी बहन को बुलाकर ला। मैं अपने बहन को बुला कर  लाया तो। बच्चे कहने लगे की इसने चोरी किया है और दे नहीं रहा है। दीदी ने मुझसे पूछा, " क्या चुराया है?" मैंने जवाब दिया , " नहीं।" बहनजी ने कहा, "इसका बैग देखो उसमे रहेगा।" दीदी बस्ता देखने लगी सबके सामने चेक हुआ पर कुछ नहीं मिला। दीदी गुस्से में बोली, "किधर है उसके  बस्ते  में किसी और ने चुराया होगा।" दीदी यह बोलकर चली गयी। जाते ही टीचर ने कहा ये दोनों भाई-बहन पक्के चोर हैं।

भारती कोठारी टीचर का वह नफ़रत से मुझे देखते हुए जाना अच्छी तरह से याद है पर ये याद नहीं की उस चोरी का क्या हुआ, मैं उस वक़्त समझ ही नहीं सका की ये सब क्यों इलज़ाम लगा रहे हैं? मैंने तो चोरी की ही नहीं थी फिर किसी ने चोरी करते देखा तो देखा कैसे ?
समझदार बने। किसी के कहने से ही दूसरों को दोषी न मान लें। सवाल-जवाब का दबाव सिर्फ दोषी माने गए व्यक्ति पर ही नहीं दोष लगाने वाले पर भी हो, क्योंकि वह खुद भी झूठा हो सकता है।